भागलपुर ट्रिपल आईटी लगातार नए आयाम को कायम कर रहा है. रोज यहां पर नई नई तकनीक को विकसित किया जा रहा है. अब ट्रिपल आईटी स्मार्ट चिप तैयार करेगा. जो काफी एडवांस होगा. चिप तैयार कर रहे ट्रिपल आईटी के फैकल्टी डॉ. धीरज कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमलोग पहली बार डेवलपमेंट ऑफ हेल्थ केयर चिप बना रहे हैं. ये पहले किसी ने नहीं किया था. पहली बार IIIT भागलपुर इसको तैयार कर रहा है. इसको लेकर सरकार ने 86 लाख रुपये दिए हैं. पहले ये चीजें विदेश में तैयार होती थी, लेकिन अब यहीं तैयार होगी.
हवाई जहाज और डोमेस्टिक में भी होगा प्रयोग
उन्होंने बताया कि चिप तैयार करने के बाद इसकी ट्रेनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. डॉक्टर धीरज कुमार ने बताया कि ये चिप हवाई जहाज, डोमेस्टिक में भी प्रयोग कर पाएंगे. इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा. इससे कंप्यूटर का प्रोसेसर फास्ट होगा.
5 साल में होगा तैयार
चिप तैयार कर रहे फेकल्टी संदीप कुमार ने बताया कि ये प्रोसेसर चिप है. 5 साल में तैयार होगा. तैयार हो जाने के बाद लोगों को काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि कंप्यूटर में चलने वाले एप्लिकेशन फ़ास्ट हो जाएंगे. वहीं चिप का आउटपुट भी फ़ास्ट हो जाएगा. इसको हम किसी भी क्षेत्र के एप्लिकेशन में इस्तेमाल कर सकते हैं.
संदीप ने बताया कि पहले ये चीप कभी डिजाइन नहीं हुआ है. हमलोग इसको तैयार करेंगे. इस पर कई कंपनियां काम कर रही है. अभी तक कोई सफल नहीं हो पाया है. इससे आने वाले समय मे काम और भी तेजी से हो पाएगा. आपको बता दें कि ये सबसे अधिक मेडिकल व एग्रीकल्चरल में प्रयोग किये जायेंगे.