जनसंख्या नियंत्रण पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने ने मारी पलटी, CM नीतीश की बातों को बताया सही

खबरें बिहार की

Patna: बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बयानबाजी जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया पर जिस तरह से उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और बीजेपी के अन्य नेताओं ने रिएक्शन दिया, उसने नए विवाद को जन्म दे दिया था. रेणु देवी का ये कहना कि महिलाओं से ज्यादा पुरुष का शिक्षित होना जनसंख्या नियंत्रण के लिए जरूरी है ने सूबे का सियासी पारा चढ़ा दिया था. हालांकि, हंगामे के बाद अब उपमुख्यमंत्री ने यू-टर्न ले लिया है.

बीजेपी नेता ने मंगलवार को बयान जारी करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिला और पुरुष दोनों का शिक्षित होना जरूरी है. शिक्षा से ही उनमें समझदारी आएगी और वो सही फैसला ले सकेंगे. अगर महिलाओं को आगे बढ़ाने में पुरुष की भूमिका है, तो उन्हें बढ़-चढ़ कर इसमें भी हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि महिला दोहरी मार झेलती हैं. वो घर का भी काम करती हैं और बाहर का भी.

उन्होंने कहा, ” ऐसे में अगर परिवार नियोजन में पुरुष भी साथ दें तो और परिणाम और बेहतर होगा. बिहार सरकार ने सारी सुविधाएं दी हैं. ऐसे में पुरुष महिलाओं को लेकर अस्पताल पहुंचे ताकि वो सुविधाओं का लाभ ले सकें. सभी को पढ़ना जरूरी है. जनसंख्या नियंत्रण में नहीं रखेंगे तो हम कुपोषण के शिकार होंगे. बिहार में वैसे भी जनसंख्या काफी बढ़ी हुई है. देश में भी जनसंख्या है. इसलिए इसका ध्यान रखना जरूरी है.”

रेणु देवी ने कहा, ” मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूं. महिला शिक्षा के लिए उन्होंने जो कदम उठाए वो सराहनीय हैं. केंद्र का भी इस काम में सहयोग मिल रहा. ऐसे में पीएम मोदी को भी धन्यवाद. राज्य में महिला शिक्षा दर बढ़ा है, प्रजनन दर भी कम हुआ है. ये और कम हो इसके लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. ऐसे में आग्रह है कि पुरुष भी जागरूक रहें. हम दो, हमारे दो के नियम पर चलेंगे तो भविष्य उज्ज्वल होगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *