डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच सफाईकर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी, अब मिलेगी इतनी सैलरी

खबरें बिहार की जानकारी

पटना नगर निगम के अंतर्गत काम करने वाले सफाई कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात सामने आई है. दरअसल बात कुछ ऐसी है कि नगर निगम में काम करने वाले सफाई कर्मियों के मेहताना में बढ़ोतरी की गई है. पटना नगर निगम के अंतर्गत कार्य करने वाले दैनिक सफाई कर्मियों के वेतन में 30 रुपए प्रतिदिन अतिरिक्त वेतन की बढ़ोतरी की मंजूरी महापौर, स्थाई समिति के सदस्य और नगर आयुक्त की ओर से की गई संयुक्त बैठक में दी गई.

अब मिलेंगे इतने रुपए
पटना नगर निगम की ओर से दैनिक कुशल कर्मियों को पहले 450 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता था. जिसे बढ़ाकर अब 480 रुपए किया गया है. उनके मासिक वेतन की बात करें तो दैनिक कर्मियों को पहले 13601 रुपए दिए जाते थे, वहीं वर्तमान में इसे बढ़ाकर 14508 रुपए किया गया है. वहीं दैनिक कर्मियों अति कुशल कर्मियों को 500 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर अब 530 रुपए किया गया है. सुपरवाइजर को पहले 15113 रुपए दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब 16019 रुपए किया गया है.

आपको बता दें कि इन कर्मियों को इपीएफ की सुविधाएं भी पटना नगर निगम की ओर से अलग से दी जाती है. सफाई कर्मियों द्वारा निरंतर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है. इन लोगों के मनोबल को बढ़ाने के लिए यह मेहताना बढ़ोतरी का ऐलान हुआ है.

अब दिन में तीन बार होगा छिड़काव
नगर आयुक्त द्वारा प्रतिदिन हर वार्ड में 50 घरों में एंटी लार्वा और 3 बार फॉगिंग करने का निर्देश दिया गया है. पहले दिन में दो बार छिड़काव किया जा रहा था. इसके साथ ही सभी जगह की जियो टैग के माध्यम से तस्वीरें वरीय अधिकारियों तक भी शेयर की जाती है. नगर आयुक्त के निर्देश पर लगातार टीम द्वारा वॉकी-टॉकी के माध्यम से भी फागिंग और एंटी लार्वा की रिपोर्ट साझा की जाती है. पटना नगर निगम ने लोगों से भी अपील की है कि वह अपने घर, छत और डब्बे, टायर आदि सहित अपने आसपास में पानी इकट्ठा न होने दें. इसके साथ ही आम जनों से अपील की जाती है कि वह फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव से संबंधित शिकायतों के लिए 155304 पर संपर्क कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *