ग्रीष्मकालीन अवकाश मिथिलांचल में लगन को लेकर खासकर दिल्ली में रह रहे परदेसियों की भारी भीड़ इन दिनों अपने घरों पर लौट रही है जिसके कारण दिल्ली से दरभंगा, जयनगर आने जाने वाले ट्रेनों में अगले डेढ़ से दो महीने तक टिकट उपलब्ध नहीं है।
रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए आनंदविहार टर्मिनल एवं जयनगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।