दिल्ली एमसीडी चुनाव परिणाम के बाद बिहार की महागठबंधन सरकार में भूचाल आ गया है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि क्षेत्रीय पार्टियों के चुनाव लड़ने से कांग्रेस को नुकसान हुआ है. महागठबंधन की सरकार में शामिल राजद, जदयू और कांग्रेस शामिल है ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने दोनों पर निशाना साधा है.
गौरतलब है कि जदयू और राजद दोनों ने चुनाव अलग अलग दिल्ली में अपने प्रत्याषी खड़ा किया था जबकि कांग्रेस भी मैदान में कड़ी थी जिसका नतीजा यह रहा कि वोटों का बिखराब हो गया है ऐसे में कांग्रेस नेताओं का बयान आना शुरू होआ गया है.
इससे पहले दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की शर्मनाक हार के बाद महागठबंधन में घमासान शुरू हो था. राजद नेता और मनेर विधायक भाई वीरेंद्र ने जदयू पर जनता का पैसा दिल्ली में लुटाने का आरोप लगाया. जिसके बाद दोनों पार्टियों के बीच घमासान शुरू हो गया है.