सीबीएसई ने गुरुवार को जेईई मेन के नतीजे जारी कर दिए। उदयपुर के कल्पित वीरवाल ने परफेक्ट 100% स्कोर कर जेईई मेन में देशभर में टॉप किया। वहीं मुजफ्फरपुर के दीपांक अग्रवाल ने देशभर में 15वां (ऑल इंडिया रैंक) स्थान प्राप्त करने के साथ ही ईस्ट जोन टॉपर होने का गौरव भी हासिल किया है।
अपने पहले प्रयास में सफलता पाने वाले दीपांक ने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा दी है। उसने 360 अंकों में से 335 अंक हासिल किए।
जब से होश संभाला, बस केवल इंजीनियर बनने का ही सपना देखा। इसके अलावा दिमाग में कोई भी ख्याल नहीं आता था। मंजिल पाने के लिए नियमित आठ घंटों तक अध्ययन किया। सभी विषयों को बराबर समय देता था। लेकिन मैथ्स और केमिस्ट्री पर ज्यादा फोकस करता था। यह कहना है जेईई मेन की परीक्षा में देशभर में 15वां स्थान पाने वाले दीपांक अग्रवाल का।