डियर सर, मैं सूरज सुल्तानपुरिया (सूखा शार्प शूटर) हूं। सर, आपके बच्चों से मैं मिलता रहता हूं। मैं आपके बच्चों का अपहरण करना चाहता हूं। आप पांच लाख रुपए लेकर अकेले गोला रोड पेट्रोल पंप के पीछे एक होटल है आ जाइए। सरकारी मोबाइल पर उक्त मैसेज आते ही रूपसपुर थानाध्यक्ष रामानुज राम के रातों की नींद उड़ गई।
मैसेज 28 सितंबर की देर रात को आया। मैसेज पढ़ते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद दानापुर के सुल्तानपुर निवासी सूरज कुमार उर्फ सूखा को उक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जाता है कि धमकी भरा मैसेज मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन और रूपसपुर थानाध्यक्ष रामानुज राम के मोबाइल पर आया था। धमकी भरा मैसेज आने के बाद मनेर थानाध्यक्ष द्वारा सनहा दर्ज और रूपसपुर थानाध्यक्ष द्वारा केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई। जिस मोबाइल नंबर से मैसेज आया था, उसकी जांच की जा रही है।