दुनिया के सबसे खतरनाक हथियार अब भारतीय सेना के पास… इजराइल से आ रहा पाक की तबाही का सामान

अंतर्राष्‍ट्रीय खबरें

भारत और इस्राइल के बीच पिछले दिनों दो अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 13 हजार करोड़ रुपये का बड़ा रक्षा करार हुआ है।

इसके तहत इस्राइल भारत को जमीन से हवा में मार करने वाला मिसाइल SAM सिस्टम देगा।

इस्राइल की सरकारी रक्षा कंपनी इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) के अनुसार, IAI भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ नीति के अंतर्गत अपने स्थानीय साझीदारों की सहायता से विकसित करेगा।

इसके तहत, मीडियम रेंज वाले बराक-8 SAM सिस्टम विकसित किए जाएंगे।

भारतीय सेना के एक रेजिमेंट को 16 लॉन्चरों और 560 मिसाइलों से लैस किया जाएगा।

दूसरी डील एक और SAM सिस्टम विकसित करने को लेकर होनी है, जो 40 हजार टन वजन वाले भारतीय एयरक्राफ्ट करियर आईएनएस विक्रांत पर तैनात किया जाना है।

इसके अलावा, इस्राइल भारत को लॉन्ग रेंज मिसाइल डिफेंस सिस्टम (LRSAM) भी मुहैया कराएगा।

इससे पहले इस्राइल ने भारत को Eitan और Heron-TP ड्रोन देने की पेशकश की थी ये ड्रोन 35 हजार फीट की ऊंचाई से 52 घंटे नजर रख सकते हैं।

जरूरत पड़ने पर मिसाइल को दाग कर दुश्मन को तबाह कर सकते हैं, लेकिन भारत ‘मेक इन इंडिया’ के तहत इस्राइल की तकनीक से ‘स्वदेशी’ ड्रोन विकसित करने के पक्ष में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *