भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के गोलाघाट में एक बंद कमरे में चल रही शराब पार्टी में अचानक सादे लिबास में पुलिस टीम के पहुंच जाने पर हंगामा मच गया। शराबबंदी वाले बिहार में यो-यो हनी सिंह के गाने की धुन ‘चार बोतल वोदका, काम मेरा रोज का’ पर शराब पार्टी करते छह युवकों को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार किया है।
तातारपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान को किसी ने बंद कमरे में चल रही शराब पार्टी की सूचना दी थी। थानाध्यक्ष ने सादे लिबास में पुलिस बल के साथ अचानक धावा बोल दिया और शराब पी रहे युवकों को हिरासत में ले लिया। सभी को थाने लाकर पूछताछ जारी है। उन्हें शराब कहां से मिली, यह जानने का प्रयास जारी है।
चखना खत्म होने पर दोस्तों को बुलाया
स्थानीय सूत्रों की मानें तो बंद कमरे में चार लड़के शराब पार्टी मना रहे थे। शराब पीते-पीते चखना खत्म हो गया। इसके बाद उन्होंने अपने दो दोस्तों को उबले अंडे, नमकीन, सलाद आदि लाने के लिए कहा और उन्हें भी पार्टी में यह कहकर शामिल कर लिया कि अब कमरे का दरवाजा दारू खत्म होने के बाद ही खुलेगा।
टॉयलेट करने निकले शख्स से खुल गई पोल
इस तरह शराब पार्टी मनानेवालों की संख्या चार से बढ़कर छह हो गई। चखना लाने वाले दोनों लोगों को भी लड़कों ने खूब शराब पिलाई। सभी झूमने लगे। तभी एक को टॉयलेट लग गई। वह कमरा खोलकर बाहर निकला तो टॉयलेट करते-करते उल्टी भी हो गई।
युवक ने पुलिस को दे दी खबर
उसकी हरकत देख एक स्थानीय युवक को यह समझते देर नहीं लगी कि वह शराब के नशे में धुत्त है। उल्टी के बाद युवक लड़खड़ाते कदम से वापस कमरे के अंदर चया गया। इधर, बाहर खड़े होकर पूरा माजरा देख युवक ने तातारपुर पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। सूचना के चंद मिनटों बाद ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शराबियों को हिरासत में ले लिया।
डिलीवरी ब्वॉय की तलाश कर रही पुलिस
ब्रेथ एनेलाइजर से जांच में सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई है। सख्ती से पूछताछ में लड़कों ने गोलाघाट के किसी डिलीवरी ब्वॉय का नाम भी बताया है। पुलिस डिलीवरी ब्वॉय का पता लगा रही है। वहीं, छह शराबियों को पुलिस अभिरक्षा में थानाध्यक्ष ने न्यायालय भेज दिया है।
इन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार शराबियों की पहचान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नवादा निवासी छोटू मंडल, ततारपुर थाना क्षेत्र के सराय निवासी मुहम्मद सोनी, सराय किलाघाट निवासी मुहम्मद पप्पू, गोलाघाट निवासी पवन राय, कोतवाली थाना क्षेत्र के कोतवाली निवासी भोला कुमार, ततारपुर थाना क्षेत्र के सराय किलाघाट निवासी मुहम्मद अख्तर के रूप में की गई है। मामले में तातारपुर थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।