दरभंगा में फेसबुक, व्हाट्सएप समेत इन सोशल प्लेटफॉर्म पर आज से बैन, 30 जुलाई तक नहीं कर पाएंगे यूज

खबरें बिहार की

इस वक्त बिहार के दरभंगा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा में सांप्रदायिक सौहार्द को देखते हुए सभी सोशल नेटवर्किंग साइट को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. फेसबुक, व्हाट्सएप सहित सभी सोशल साइट्स आज शाम 4 बजे से 30 जुलाई के शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे. बिहार सरकार के गृह विभाग ने सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर यह बड़ा निर्णय लिया है.

दरअसल दरभंगा में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 27 जुलाई शाम 4:00 बजे से 30 जुलाई के 4 बजे अपराह्न तक बंद इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. दरभंगा में बढ़ रहे सांप्रदायिक मामलों को लेकर सरकार ने 27 जुलाई से 30 जुलाई तक दरभंगा में सरकार के निर्देश पर सोशल नेटवर्किंग सेवाएं बाधित रखने का निर्णय लिया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर आज से तीन दिनों तक सोशल नेटवर्किंग साइट नहीं यूज कर पाएंगे.

संप्रदायिक सौहार्द बहाल रखने के लिए लिया गया निर्णय 

बता दें, पिछले कुछ दिनों से दरभंगा में असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, जिसे देखते हुए गुरुवार को बिहार सरकार के गृह विभाग ने इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1875 की धारा-5 के तहत 27 जुलाई के 4:00 बजे अपराह्न से 30 जुलाई के 4:00 बजे अपराह्न तक सोशल नेटवर्किंग साइट और तत्काल व्यापक सेवाएं सुविधा को स्थगित करने निर्णय लिया है.

इन सोशल साइट पर रहेगा प्रतिबंध 

इस दौरान Facebook, Twitter, WhatsApp, QQ, WeChat, Qzone, Tublr, Google+, Baidu, Skype, Viber, Line, Snapchat, Pinterest, Telegram, Reddit, Snaptish, YouTube(upload), Vinc, Xanga, Buaanet, Flickr एवं Other social networking sites meant for mass messaging  जैसी सेवाएं पूर्ण रूप से स्थगित रहेंगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *