दरभंगा में विश्व का सबसे बड़ा घुमंतू जागरण फिल्म फेस्टिवल एक सितंबर से

खबरें बिहार की जानकारी

मिथिला की धरती दरभंगा में पहली बार विश्व का सबसे बड़ा घुमंतू जागरण फिल्म फेस्टिवल एक सितंबर से होने जा रहा है।

शहर के रजनीश सिने प्लैक्स में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में एक, दो और तीन सितंबर को देश-विदेश की कई उम्दा फिल्में दिखाई जाएंगी।

तीन दिन तक मिथिलांचल के फिल्म प्रेमियों को एकसाथ एक ही जगह बेहतरीन फिल्मों को देखने का अवसर प्राप्त होगा।

फेस्टिवल दर्शकों के लिए नि:शुल्क है, लेकिन निर्धारित पास से ही प्रवेश मिलेगा। इस दौरान दर्शकों को फिल्म देखने के साथ बॉलीवुड के अभिनेताओं से संवाद का भी मौका मिलेगा।

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार फिल्मों को लेकर दर्शकों की जिज्ञासाओं को शांत करेंगे। फेस्टिवल में दस फिल्म और तीन शार्ट फिल्में दिखाई जाएंगी।

 

रजनीगंधा और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से जेएफएफ के 11वें संस्करण का आयोजन देश के 18 शहरों में किया जा रहा है।

इसकी शुरुआत दिल्ली से हुई है। कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली में फेस्टिवल का आयोजन हो चुका है।

अब दरभंगा की बारी है। जेएफएफ ने पिछले 10 आयोजनों के दौरान अलग-अलग शहरों में न सिर्फ अच्छी फिल्मों का प्रदर्शन किया है, अपितु फिल्म संस्कृति को समृद्ध किया है।

दर्शकों को मिलेगा सिनेमा का हर रंग देखने के लिए

देश में फिल्म की संस्कृति को समृद्ध करने के लिए दैनिक जागरण की मुहिम में दरभंगा के फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों को सिनेमा का हर रंग देखने को मिलेगा।

जेएफएफ के उद्घाटन के मौके पर पहले दिन अपूर्वा सिंह कार्की निर्देशित ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म दिखाई जाएगी।

मनोज वाजपेयी अभिनीत इस फिल्म की कहानी वास्तविक जीवन पर आधारित है। फिल्म में मनोज ने वकील की भूमिका निभाई है, जो एक बच्ची को न्याय दिलाने के लिए जी जान लगा देता है।

इसमें दिखाया गया है कि एक आम आदमी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ व्यवस्था का सामना कर सकता है जब उसके पक्ष में सच्चाई हो।

फिल्म में मनोज वाजपेयी के अलावा सूर्या मोहन, कुलश्रेष्ठ, जयहिंद कुमार की प्रमुख भूमिका है। दूसरे शो में विवेक अंचालिया निर्देशित फिल्म ‘तिकड़म’ प्रदर्शित होगी।

‘मोहब्बतें’ बिखेरेगी अपना जादू

फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन के पहले शो में आदित्य चाेपड़ा निर्देशित रोमांटिक फिल्म ‘मोहब्बतें’ प्रदर्शित होगी। फिल्म में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अमरीश पुरी व अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं।

यह फिल्म प्रेमी जोड़ों के बीच प्यार और डर के बीच की लड़ाई है। दूसरे शो में देशभक्ति के जज्बे से भरपूर आईबी 71 का आनंद दर्शक उठाएंगे।

यह फिल्म 1971 के इंडियन एयरलाइंस के अपहरण पर आधारित है। इसके बाद नवोदित प्रतिभाओं के लिए वर्ग का आयोजन होगा। इसका संचालन शोमैन सुभाष घई फिल्म इंस्टीट्यूट के अरविंद पांडेय करेंगे।

तीसरे शो में मोहन राय निर्देशित फिल्म महानगर (वन नाइट इन काठमांडू) दिखाई जाएगी। आखिरी शो में कबीर खान निर्देशत फिल्म ’83 एटी थ्री’ प्रदर्शित होगी।

जेएफएफ के तीसरे दिन पहले शो में प्रतीक शर्मा निर्देशित फिल्म ‘लोटस ब्लूम्स’ दिखाई जाएगी। इस फिल्म की कलाकार अस्मिता शर्मा दर्शकों से रूबरू होंगी और फिल्म को लेकर उनकी जिज्ञासा को शांत करेंगी।

दूसरे शो में अभिनव ठाकुर निर्देशित फिल्म ‘द लिपिस्टिक ब्वाय’ का दर्शक आनंद लेंगे। इसके बाद फिल्म के अभिनेता उदय सिंह अपनी टीम के साथ दर्शकों से संवाद करेंगे। तीसरा शो शार्ट फिल्मों को समर्पित होगा।

इसमें विश्वेंद्र सिंह निर्देशित ‘हउआ’, अभ्युदय शर्मा निर्देशित ‘कांडपुर’, एबिसन युमनाम निर्देशित ‘बाउंडलेस’ दिखाई जाएंगी। आखिरी शो में आनंद तिवारी निर्देशित ‘माजा मा’ प्रदर्शित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *