दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इसकी जानकारी रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा में बढ़ोतरी और परिचालन में बेहतरी के लिए गोरखपुर कैंट यार्ड रिमाडलिंग एवं गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु ब्लॉक लिया है. इसी कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण किए जाने का फैसला किया.
गोरखपुर कैंट यार्ड रिमाडलिंग होने के पश्चात सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो जाएगा. यहां पर लाइनें और प्लेटफॉर्म संख्या बढ़ जाएगी. तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा और गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा .
ये ट्रेनें हुईं रद्द
- गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस – दरभंगा से चलने वाली यह ट्रेन 19 से 29, 2023 अगस्त तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस – अमृतसर से चलने वाली यह ट्रेन 19 से 29 अगस्त, 2023 तक रद्द रहेगी.
रूट परिवर्तन
- दरभंगा से 8 से 30 अगस्त, 2023 तक चलनेवाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-ऐशबाग के रास्ते चलाई जाएगी.
- नई दिल्ली से 8 से 30 अगस्त, 2023 तक चलनेवाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग ऐशबाग-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
- जयनगर से 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 और 30 अगस्त, 2023 को चलनेवाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-मऊ-शाहगंज-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
- अमृतसर से 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27 और 29 अगस्त, 2023 को चलनेवाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-शाहगंज-मऊ-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी
-
पुनर्निर्धारित ट्रेनें
- कामाख्या से 13 और 20 अगस्त, 2023 को चलनेवाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस कामाख्या से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
- दरभंगा से 8 से 30 अगस्त, 2023 तक चलनेवाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.