अगले साल जनवरी में चालू होगा दरभंगा एयरपोर्ट: संजय झा

खबरें बिहार की

पटना: दरभंगा में एयरपोर्ट को लेकर बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के चेयरमैन गुरुप्रसाद मोहपात्रा और बिहार के रेजिडेंट कमिश्नर विपिन कुमार और अन्य पदाधिकारियों के साथ एक बैठक हुई. इस बैठक में दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे का जीर्णोद्धार, अस्थायी टर्मिनल का निर्माण और जमीन अधिग्रहण का मुद्दा शामिल रहा.

darbhanga kisanganj airport

बैठक में भाग लेने के बाद एक फेसबुक पोस्ट के जरिए जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और विधान पार्षद संजय झा ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट के मुद्दे पर केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भी फोन पर बातचीत हुई. आगामी सप्ताह में दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे के जीर्णोद्धार के लिए टेंडर आ जाएगा.

जेडीयू नेता ने कहा, ‘इससे पहले अस्थायी टर्मिनल का जो टेंडर कैंसिल हुआ था वह सिंगल टेंडर था. यह सब तकनीकी बात है. इस बार जो टेंडर आ रहा है उसे लिमिटेड टेंडर कहा जाता है. यह सब काम जनवरी तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. अब एयरफोर्स ने भी एयरपोर्ट अथॉरिटी को काम सौंप दिया है. रनवे जीर्णोद्धार होने के बाद 180 सीटर प्लेन और उससे अधिक क्षमता वाला प्लेन भी दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड कर पाएगा’.

गौरतलब है कि दरभंगा में एयरपोर्ट की बात भारत सरकार के उड़ान योजना से संबंधित है. दिल्ली में पिछले साल 24 दिसंबर को हुए मिथिला समाज के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जल्द ही दरभंगा से लोग उड़ान सेवा का लाभ उठा पाएंगे. इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन पर दिल्ली में आयोजित अटल-मिथिला सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा था कि बहुत जल्द दरभंगा में एयरपोर्ट बनने की दिशा में केंद्र सरकार आगे बढ़ेगी.

Source: News18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *