भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के पुराना हरिपुर बांध के समीप शुक्रवार की देर रात विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। शनिवार की सुबह शव बरामद किया गया।
मृतक 46 वर्षीय दिनेश पटेल उर्फ पहलू महतो पुराना हरिपुर निवासी पिता स्व सुकन महतो के बेटे थे। इधर, शव बरामद होने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ।
आक्रोशित स्वजनों ने हो-हंगामा भी मचाया। बाद में सूचना मिलने पर कोईलवर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, आरा भेजा गया है।
किसान के पैरों पर बिजली के करंट के निशान पाए गए हैं। पुलिस खेत मालिक समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लौकी के खेत में लगाया गया था तार
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुराना हरिपुर निवासी दिनेश पटेल रोज की तरह शुक्रवार की रात भी सोन नदी किनारे स्थित खेत की ओर निकले थे। एक दूसरे किसान ने अपने लौकी के खेत को जानवरों से बचाने के लिए तार में करंट लगाया था। इस दौरान पैर में करंट लगने से उनकी मौत हो गई।
शनिवार की सुबह रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर शव पर पड़ी तो हो-हल्ला हुआ। इसके बाद गांव के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। तत्काल इसकी सूचना कोईलवर पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर महिला दारोगा रिंकी कुमारी को वहां भेज गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
परिजनों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। इधर, कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि करंट से मौत होने की बात सामने आ रही है। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रात से ही लापता चल रहे थे किसान
ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश पटेल रात नौ बजे के बाद से ही लापता चल रहे थे। उनके घर नहीं लौटने पर परिजन काफी परेशान थे। खोजबीन भी की गई लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिली।
गांव में सुबह अचानक शव मिलते ही सनसनी फैल गई। मालूम हो कि भोजपुर जिले के कोईलवर, चांदी, संदेश, उदवंतनगर, गजरागंज और बिहिया क्षेत्र में पहले भी मवेशियों से बचाने के लिए खेत में लगाए गए करंट से कई लोगों की मौत हो चुकी है।
कुछ मामलों में गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी और कानून कार्रवाई भी हो चुकी है। इसके बावजूद अंकुश नहीं लग पा रहा है।