cruze from patna to varanasi

पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं से लैस राजमहल क्रूज पहुंचा पटना, किराया जान हैरान हो जाएँगे आप

खबरें बिहार की

पटना: अपने तय समय के अनुसार राजधानी पटना में गंगा की लहरों पर तैरता असम-बंगाल नेविगेशन का राजमहल क्रूज विदेशी पर्यटकों को लेकर गायघाट स्थित बंदरगाह पहुँच चूका है. राजमहल क्रूज का स्वागत आज पुरे ठाठ- बाठ के साथ किया जाएगा. बता दें कि राजमहल क्रूज की लम्बाई करीब 50 मीटर है और इसमे सारे राजशाही ठाठ उपलब्ध हैं.

इस क्रूज में 22 केबिन है और अपर डेक पर 14 डबल साइज केबिन, मेन डेक पर चार डबल केबिन तथा चार सिंगल केबिन है. इसके साथ ही इस क्रूज में आरामदायक बिस्तर, ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम, सन डेस्क, बार के साथ ही तमाम तरह के सुख सुविधाएं उपलब्ध है. यह क्रूज कल गायघाट से वाराणसी के लिए रवाना होगा.इस दरम्यान जगह-जगह रुक कर पर्यटकों को बिहार के ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार भी करवाएगा.



इस क्रूज के एक दिन का किराया करीब साढ़े आठ हजार रुपए से लेकर 31 हजार रुपए तक है. पटना से वाराणसी तक की क्रूज की यात्रा करीब सात दिनों की होगी. इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को सुकून देने के लिए शानदार बार भी शामिल है पर बिहार में शराबबंदी के कारण पटना पहुंचते ही इसके बार के शटर बंद कर दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *