छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पिछले दिनों खाना खाते हुए सीआरपीएफ बटालियन पर हमला करने वाले नक्सलियों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं।
पीएम मोदी द्वारा जवानों को खुली छूट दिये जाने के बाद सीआरपीएफ ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि, नक्सलियों को इस बड़ी कार्रवाई की भनक लग गई और वो उल्टे पांव पूरा कैंप छोड़कर भाग खड़े हुए।
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, नारायणपुर के जंगल में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई। खुद को घिरता देख नक्सली जंगलों का फायदा उठाकर वहां से भागने में कामयाब हुए।