CRPF की 60 जांबाज महिलाएं कमांडो घूम रही हैं पूरी देश, दे रही हैं ये संदेश

खबरें बिहार की प्रेरणादायक

महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, के तहत महिला बाइकर्स ने रैली निकाली है और यह रैली विभिन्न राज्यों से होती हुई, गुजरात तक जाएगी. महिला बाइकर्स की टीम का नाम यशस्विनी रखा गया है. इस टीम में 30 बाइक पर 60 महिला सीआरपीएफ शिलांग से निकली है. बता दें कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर नार्थ इंडिया की महिला बटालियन की एक टीम को 5 अक्टूबर को शिलांग से गुजरात के लिए रवाना किया गया था. कई राज्यों से होते हुए महिला बाइकर्स गुरुवार को मोक्ष और ज्ञान की नगरी गया पहुंची. महिलाओं की बाइकर्स टीम का भव्य स्वागत सीआरपीएफ 159, एसएसबी, कोबरा और गया जिला पुलिस के ओर से किया गया.

बेटियों को जागरूक करने में अहम भूमिका
इस मौके पर सीआरपीएफ पटना रेंज के डीआईजी, एसएसबी के डीआईजी, सीआरपीएफ 159 बटालियन के कमांडेंट, एसएसबी के कमांडेंट, कोबरा 205 के कमांडेंट, सिटी एसपी, अभियान एसपी सहित सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी के कई अधिकारी और जवान शामिल हुए. पूरे जोश के साथ महिलाओं का अभिनंदन किया. वही इस मौके पर सीआरपीएफ के डीआईजी विमल कुमार विष्ट ने कहा कि हम सब देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि 60 महिला बाइकर्स बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भ्रमण कर रही है. महिला बाइकर्स देश की महिलाओं और बेटियों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रही हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *