अभी-अभी गया से एक बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ ने गया में नक्सलियों के कई बंकर ध्वस्त किए हैं। इसके अलावा नक्सलियों द्वार छिपाए गए हथियार भारी मात्रा में बरामद किया है। सर्च ऑफरेशन के दौरान सात राइफल समेत कई हथियार बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ और कोबरा की टीम ने गया के छकरबंदा के जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ को बड़ी कमायाबी मिली।
सीआरपीएफ की टीम ने जंगली इलाके के एक गुफा से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। सात राइफल, तीन बंदूक, एक देसी पिस्टल, सीत गोली, आईईडी बनाने का सामान समेत आर्मी का स्वेटर, बैट्री, चार्जर आदि जब्त किया है।
नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियारों के छिपाकर रखा था। भारी मात्रा में हथियार बारामद होना सीआरपीएफ के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। आपको बता दें कि गया के इलाकों में सीआरपीएफ की टीम नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलती है।