बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने ‘सबौर निर्जल’ नाम से गेहूं की एक ऐसी वेरायटी रिलीज की है जो बिना सिंचाई के ही खेतों में लहलहाएगी और एक सिंचाई पर यह और बेहतर उत्पादन देगी।
इस वेरायटी के बीज इसी वर्ष से किसानों को बिहार कृषि विवि मुहैया कराएगी। असिंचित क्षेत्र में यह वेरायटी ज्यादा उत्पादन देगी। बिहार कृषि विवि द्वारा विकसित इस बीज को व्यावसायिक रूप से किसानों को मुहैया कराने के लिए सेंट्रल वेरायटी रिलीज्ड कमेटी ने हरी झंडी दे दी है।
निदेशक शोध डॉ. पीके सिंह ने बताया कि यह वेरायटी असिंचित क्षेत्र, वर्षा आधारित या कम सिंचित क्षेत्र के लिए है। ‘सबौर निर्जल’ बीज की बिना सिंचाई की उत्पादकता 25 से 30 ¨क्वटल प्रति हेक्टेयर होगी। एक सिंचाई पर इसका उत्पादन 35 से 40 ¨क्वटल प्रति हेक्टेयर तक होगा।