भारत-ए टीम अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। इस दौरे के लिए पटना के ईशान किशन को भी टीम में चुना गया है। चार दिवसीय मैच में भारत-ए की ओर से खेलने का मौका मिलेगा।
भारत-ए को त्रिकोणीय सीरीज के अलावा दो 4 दिवसीय मैच खेलने हैं। पहला चार दिवसीय मैच 12 से 15 और दूसरा 19 से 22 अगस्त तक होगा। चार दिवसीय मैचों में ईशान टीम में एकमात्र विकेटकीपर के रूप में शामिल किए गए हैं।
ईशान के चयन पर उनके कोच संतोष कुमार ने भरोसा जताया कि इस दौरे पर ईशान जरूर सफल होंगे और आने वाले दिनों में उनके लिए आगे का रास्ता खुलेगा।
वहीं ईशान के पिता प्रणव पांडेय ने टीम में उनके चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अनुभवी क्रिकटरों के साथ खेलना ईशान के लिए फायदेमंद होगा। इसमें अच्छा प्रदर्शन कर वही राष्ट्रीय टीम के लिए दावा पेश करने की कोशिश करेगा।