Patna: भारतीय रेल पटना जंक्शन के साथ एक नए तरह का प्रयोग कर रहा है जहाँ रेलवे में पहली बार ओपेन स्पेस के रूप में किसी एसेंबली एरिया को विकसित किया जा रहा है। यह देश का पहला एसेंबली एरिया यानी आपात शरण स्थल बनेगा जिसके लिए महावीर मंदिर छोर और करबिगहिया छोर पर एसेंबली एरिया बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। एसेंबली एरिया सह मीटिंग प्वाइंट की जगह का इस्तेमाल आपात स्थिति में किया जाएगा।
आपात स्थिति जैसे कि भूकंप, अगलगी, भगदड़ या अन्य किसी भी आपदा के हालत में रेलवे यात्रियों को यहां शिफ्ट किया जा सकेगा। भारतीय रेलवे में अपनी तरह की यह पहला प्रयोग होगा। पूर्व मध्य रेल के पूर्व जीएम ललितचंद्र त्रिवेदी की पहल पर इसका निर्माण हुआ है। स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि जंक्शन पर एसेंबली एरिया के लिए तीन जगह चिह्नित किए जा चुके हैं। महावीर मंदिर छोर में टिकट घर के पूर्वी हिस्से में एसेंबली एरिया बनाया गया है, जबकि करबिगहिया में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में ही दो जगह एसेंबली एरिया बनाया गया है।
500 से अधिक रेलवे यात्रियों को यहाँ ठहराया जा सकेगा
तीनों जगह 15-15 बेंच लगाए गए हैं हर बेंच पर लगभग पांच लोगों की सिटिंग कैपेसिटी है जबकि बीच के हिस्से में 100 से अधिक लोग खड़े हो सकते हैं। तीनों एसेंबली एरिया को मिलकर 500 से अधिक रेलवे यात्रियों को यहाँ ठहराया जा सकेगा। स्टेशन के वेटिंग हॉल में, प्लेटफॉर्म पर अथवा ट्रेनों में रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना के बाद भी इसका इस्तेमाल आपात स्थिति में किया जाएगा।
वहीं, भूकंप या भगदड़ जैसी घटना के समय भी इस सुरक्षित जगह में यात्रियों को रखा जा सकेगा। इस जगह के आपात समय में इस्तेमाल के लिए बोर्ड भी चस्पा किए जाएंगे। इसके समीप जल्द ही डिसप्ले बोर्ड लगाने की भी तैयारी है। स्टेशन निदेशक ने बताया कि दानापुर डीआरएम प्रभात कुमार के निर्देश पर जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी।
देश में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही सुविधा
फिलहाल इस तरह की व्यवस्था केवल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कार्पोरेट बिल्डिंग और कार्पोरेट हॉस्पिटल जैसी जगहों पर ही बनाया गया है। नई दिल्ली, बंगलुरू जैसे एयरपोर्ट पर एसेंबली बनाया गया है। वहीं, रेलवे में पहली बार इस तरह के एरिया को ओपेन स्पेस के रूप में विकसित किया गया है।