ट्विटर पर मनाली की पर्यटकों की भीड़ वाली तश्वीरें वायरल हो रहीं हैं जो कोरोना को देखते हुए बेहद डरावनी लग रही हैं। इसपर भारत सरकार ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से घर पर सुरक्षित रहने की अपील की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिल स्टेशनों में पहुंच रही भारी भीड़ को देखते हुए कहा कि कोविड-19 के उचित व्यवहार का घोर उल्लंघन कोरोना के मामलों में आई कमी को कम कर सकता है. पहाड़ी क्षेत्रों और बाजारों से आ रही तस्वीरों को लेकर आईसीएमआर के प्रमुख डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि ये तस्वीरें डराने वाली हैं. लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में एक्टिव मामले 5 लाख से कम हो गए है इसके साथ ही कोविड मामले भी 30 फीसदी तक कम हुए हैं लेकिन अभी भी महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम में 10 फीसदी पॉजिटिविटी से ज्यादा मामले सामने आ रहे.
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के धीमे पड़ने के बाद बाजारों और पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इतना ही नहीं, मनाली की वायरल तश्वीरों पर मीम भी बनने लगे। दो महीने पहले पूरे देश में कोरोना मरीजों को हॉस्पिटल में बीएड नहीं मिल पा रहे थे, और अभी कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार थोड़ी काम क्या हुई, लोग पर्यटन स्थलों की तरफ ऐसे भाग रहे हैं की अब होटल में रूम रहे. लेकिन ऐसा रहा तो फिर से हॉस्पिटल में बीएड की कमी वाले हालात न हो जाएँ।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि हिल स्टेशन जा रहे लोग कोविड उपयुक्त व्यवहार नहीं अपना रहे हैं. अग्रवाल ने कहा कि अगर प्रोटोकॉल में का पालन नहीं किया जाता है तो हम प्रतिबंधों में मिली ढील को फिर से खत्म कर सकते हैं. कोरोना की दूसरी लहर अभी भी सीमित दायरे में कई जगहों पर मौजूद है.
भविष्य की चुनौती कोरोना की तीसरी लहर नहीं बल्कि हम उसे लेकर क्या रुख अख्तियार करते हैं, यह है. लहर के पहलू को उजागर करने के बजाय, हमें प्रसार को रोकने के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार/प्रतिबंधों पर ध्यान देना चाहिए.
गौरतलब है कि देश में कोविड-19 के एक दिन में 34,703 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,06,19,932 हो गई जबकि 553 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,03,281 हो गई है. पिछले 111 दिनों में संक्रमण के सबसे कम नए मामले और करीब 90 दिनों में सबसे कम मौत के मामले आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,64,357 हो गई है और यह संक्रमण के कुल मामलों का 1.52 प्रतिशत है जबकि कोविड से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 97.17 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में उपचाराधीन मामलों की संख्या 17,714 घटी है.