समस्तीपुर में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ। इससे पिछले 24 घंटे में 267 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गयी। हालांकि 322 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ्य भी हुए। फिलहाल जिले में 1215 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक्टिव है। नए संक्रमित मरीजों में एक प्रशासनिक दंपति, पुलिस केंद्र के दो पुलिस कर्मी, विभूतिपुर के एक डॉक्टर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व अन्य विभागों के कर्मी शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 3153 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। जबकि बुधवार को 267 नए संक्रमितों की पहचान की गयी। इसमें सर्वाधिक मोहनपुर में 32 नए संक्रमित मिला है। इसी प्रकार ताजपुर में 30, विभूतिपुर में 25, मोहीउद्दीननगर में 23, बिथान व समस्तीपुर ग्रामीण में 20-20, वारिसनगर में 18, खानपुर में 19, हसनपुर में 16 एवं कल्याणपुर में 14 नए संक्रमित मरीज मिला। इसी प्रकार विद्यापतिनगर में आठ, समस्तीपुर शहरी में सात, उजियारपुर में छह, मोरवा, पूसा, सरायरंजन में पांच-पांच, शिवाजीनगर में चार, दलसिंहसराय में तीन, पटोरी, रोसड़ा में दो, सिंघिया में एक तथा अन्य जिले के दो संक्रमित मरीज पॉजिटिव मिला है।
एक्टिव केस:
समस्तीपुर ग्रामीण में सर्वाधिक 130 मरीज एक्टिव है। इसी प्रकार मोहीउद्दीननगर में सौ, वारिसनगर में 95, खानपुर में 85, हसनपुर में 81, ताजपुर में 77, रोसड़ा में 68, मोरवा में 65, समस्तीपुर शहर, विभूतिपुर व बिथान में 64-64, कल्याणपुर में 60 मरीज एक्टिव है। इसी प्रकार उजियारपुर में 47, विद्यापतिनगर में 44, सरायरंजन में 18, सिंघिया में 13, शिवाजीनगर, पूसा में 10-10, पटोरी में नौ मरीज एक्टिव है।