Patna: दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों में लगातार कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है। सोमवार को दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से उतरे तीस यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये सभी यात्री दिल्ली से आ रहे थे जो मधुबनी स्टेशन पर उतरे थे। स्वास्थ्य मैनेजर प्रभात रंजन मिश्रा ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से उतरे 152 यात्रियों की कोरोना जांच किया गया है। जिसमें तीस यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
उन्होंने बताया यह संख्या देर रात बढ़ सकती है, क्योंकि कई ट्रेन अभी आनी बाकी है। देर रात मुम्बई से पवन एक्सप्रेस आती है इसमें भी कोरोना पॉजिटिव मिलने की आशंका बनी रहती है। दो दिनों में स्टेशन पर 67 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। बीते रविवार को स्टेशन पर ट्रेन से उतरे यात्रियों में 37 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में अभी 80 कोरोना के नए सक्रिय मरीज हैं।
बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को 7 लाख 76 हजार 999 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया। राज्य में कोरोना टीकाकरण को लेकर 5480 टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया गया। राज्य में अबतक 5 करोड़ 08 लाख 76 हजार 797 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया जा चुका है।
इनमें 4,13,11,651 व्यक्तियों को कोरोना टीका का पहला डोज और 95,65,146 व्यक्तियों को कोरोना टीका का दूसरा डोज दिया जा चुका है। कोविन पोर्टल के अनुसार समस्तीपुर में सर्वाधिक 50,616 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया। जबकि सबसे कम शेखपुरा में 828 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया।