दिग्गज आईटी कंपनी कॉग्निजेंट इस साल एक लाख लोगों को नौकरी देगी. बता दें जून तिमाही में कंपनी की कुल आय 41.8 फीसदी बढ़कर 51.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 3,801.7 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है. अमेरिका स्थित कंपनी को जून 2020 तिमाही में 36.1 करोड़ डॉलर की कुल आय प्राप्त हुई है.
कॉग्निजेंट ने वित्त वर्ष 2021 के लिए आय वृद्धि के लक्ष्य को बढ़ाकर 10.2-11.2 फीसदी कर दिया है. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व 14.6 फीसदी बढ़कर 4.6 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में चार अरब अमेरिकी डॉलर था. यह आंकड़ा कंपनी के पूर्वानुमानों के मुकाबले अधिक है.
कॉग्निजेंट के CEO ब्रायन हम्फ्रीज के मुताबिक, हमें उम्मीद है कि हम 2021 में लगभग 1 लाख भर्तियां करेंगे और लगभग 1 लाख एसोसिएट्स को ट्रेन करेंगे. इसके अलावा, कॉग्निजेंट को 2021 में लगभग 30,000 नए स्नातकों को शामिल करने और 2022 के लिए भारत में नए स्नातकों को 45,000 प्रस्ताव देने की उम्मीद है.