सुशांत सिंह शिवम हत्याकांड के दो साल से अधिक हो गए। भले ही पुलिस छह अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फिर भी पीड़ित न्याय से संतुष्ट नहीं हैं। सुशांत के पिता खाद व्यवसाई अनुजदेव सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंच न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित पिता ने पुलिसिया प्रकरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने इस हत्याकांड को गंभीरता से नहीं लिया। बल्कि बिना साक्ष्य के ही आनन फानन में गिने चुने नामचीन छह अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज दिया। पुलिस अभी तक लुटे हुए रुपए की बरामद नहीं कर सकी है। साथ ही गिरफ्तार आरोपी जेल से बाहर भी आ गए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह विभाग के अधिकारी को तुरंत संज्ञान लेते हुए एसएसपी को फोन किया। लेकिन फोन से बात नहीं हो पाई। जिसके बाद पीड़ित को एक बार एसएसपी से मिलने की बात कही।