अभी-अभी बिहार के सीएम का बयान आया है। सीएम ने अपने मन की बात कही है। सीएम नीतीश ने कहा है कि उनके दिल की इच्छा है कि कोई बिहारी दिल्ली का सीएम बने।
वहीं नीतीश से ये भी कहा कि वो ये भी चाहते हैं कि कोई बिहारी पंजाबी कनाडा का पीएम बने । चाहे दिल्ली हो या कनाडा दोनों ही जगहों पर बिहारियों की भरमार है।
राजधानी पटना में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान नीतीश के मन की बात जुबान पर आ गयी।
उन्होनें बिहारियों की तरफदारी करते हुए कहा कि चांद पर भी अगर नौकरी हो तो बिहारी वहां पहुंच जाएगा।