CM नीतीश ने जनता को किया आगाह, कहा- कोरोना की तीसरी लहर कभी भी आ सकती है

खबरें बिहार की

Patna:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को आगाह करते हुए शनिवार को कहा कि कोरोना की तीसरी लहर कभी भी आ सकती है। इसलिए संक्रमण से बचाव को लेकर सावधानी बरतना आवश्यक है। अर्से बाद सीएम नीतीश ने किसी सार्वजनिक समारोह में उपस्थित होकर पटना के कारगिल चौक पर आयोजित समारोह में अशोक राजपथ पर डबल डेकर फ्लाईओवर के शिलान्यास व भूमि पूजन किया।

लोगों को मास्क पहने देखकर खुशी जाहिर की। कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी बरकरार है। ठीक है कि कि राज्य में 73 ही एक्टिव केस हैं लेकिन कोई ठिकाना नहीं कि तीसरी लहर कब आ जाय। इसलिए सभी को सचेत रहना है।

उन्होंने आगे कहा कि मास्क पहनना सभी के लिये जरूरी है। एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहें और हाथ की सफाई करते रहें, बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से पूरी दुनिया को नुकसान हुआ है। इससे हमारा देश और बिहार भी प्रभावित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *