देश कल 73वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद सीएम नीतीश गांधी मैदान पहुंचे और राज्यपाल फागू चौहान के साथ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर तिरंगा फहराया। उन्होंने तिरंगे को सलामी दी।
पीएम ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर देश की आजादी से अब तक शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने दो मिनट का मौन भी रखा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की टोपी और मणिपुर के गमछे में दिखे।