पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोक आस्था का महापर्व छठ के मद्देनजर सोमवार को अधिकारियों के साथ छठ घाटों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने दानापुर इलाके के नासरीगंज घाट का जायजा लिया.
इसके बाद मुख्यमंत्री नारसीगंज से पटना सिटी के गायघाट के लिए स्टीमर से रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण भी किया. छठ को लेकर प्रशासन की तैयारी का जायजा लेने के लिए नीतीश कुमार अपने सहयोगियों और अधिकारियों के साथ गंगा में स्टीमर से छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान नीतीश कुमार ने कई घाटों के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लेते रहे. इसी दौरान जब नीतीश कुमार को कमियां नजर आई तो अधिकारियों को तुरंत निर्देश भी जारी किया.
पटना जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि गंगा घाटों का निरीक्षण का यह सीएम का पहला कार्यक्रम है. जानकारी के मुताबिक छठ पर्व में किसी तरह की लापरवाही न हो इसके लिए यह निरीक्षण किया जा रहा है. पूजा घाटों के निरीक्षण के बाद खतरनाक घाटों को चिन्हित भी किया जाएगा. साथ ही घाटों की साफ सफाई और बेहतरी के लिए भी कार्य किया जाएगा.