पटना : 18 दिन बाद मंगलवार को राजधानी में राहत की बूंदे बरसीं। झारखंड से आए बादलों के कारण बेगूसराय, नालंदा से होकर बादल पटना पहुंचे।
शाम पांच बजे से शुरू हुई बारिश देर शाम तक जारी रही। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 23 सितंबर तक बिहार में इसी तरह के हालात रहेंगे। दक्षिण पश्चिम मानसून फिर से सक्रिय हो गया है।
हवा का रुख भी बदला हुआ है। नमी अधिक होने के कारण अभी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी हवाओं के कारण अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है।