कूड़े की बदबू से पटना बेहाल, सीएम हाउस के पास भी फैली गंदगी

खबरें बिहार की

अस्थाईकरण और वेतन मान में वृद्धि को लेकर चार दिनों से बिहार की राजधानी पटना में निगम कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं जिसके कारण पटना के कई इलाकों में कचरा का अंबार लग गया है. शहर में बदबू से प्रतिष्ठान को बंद करने के कगार पर आ गए हैं.

यहां तक कि स्कूलों के बाहर कचरा का अंबार लग गया है. आज पटना नगर निगम कर्मियों की हड़ताल का चौथा दिन है और स्थाईकरण की मांग को लेकर निगमकर्मी हड़ताल पर हैं.

हालात ऐसे हो गए हैं कि सिर्फ पटना में दो हजार टन से अधिक कचड़ा सड़कों पर बिखरा हुआ है. कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है. सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में छह कर्मियों पर एफआईआर किया गया है.

यूनियन अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह समेत छह लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पटना के महत्वपूर्ण इलाके पटना मार्केट, हथुआ मार्केट, पटना जंक्शन, कंकड़बाग में कचरे का अंबार
लगा हुआ है. यहां तक कि मौर्या लोक परिसर सहित हर तरफ सिर्फ कचरा ही कचरा नजर आ रहा है.

करोड़ों का कारोबार इस वजह से प्रभावित हुआ है. राजधानी में फिलहाल स्थिति ऐसी है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से लेकर सीएम हाउस के आसपास तक कचड़े का अंबार लगा हुआ है.

Sources:-Zee News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *