बहुचर्चित घोटाले में पुलिस की नजरों में ‘फरार’ चल रहे बिहार के एक सीनियर आईएएस सीके अनिल ने सीएम नीतीश कुमार और अन्य अफसरों पर गंभीर आरोप लगाये हैं।
बिहार में एसएससी पर्चा लीक का प्रकरण पेचीदा तो पहले से ही था अब और भी दिलचस्प होता जा रहा है। सीके अनील ने सीएम नीतीश पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
आईएएस सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के बाद आईएएस सीके अनिल को एसआईटी खोज रही है लेकिन सीके अनिल लगातार फरार चल रहे हैं। एसआईटी ने सीके अनिल पर सहयोग नहीं करने का आरोप भी लगाया था लेकिन सीके अनिल ने एक पत्र जारी किया है जिसमें आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार के इशारे पर उन्हें फंसाने की साजिश हो रही है।
Pages: 1 2