चाहिए मिथिला पेंटिंग और सिल्क का बेजोड़ कॉम्बिनेशन? तो बिहार में आए यहां, डिजाइन और दाम करेगा आकर्षित

जानकारी

अगर आप खादी और सिल्क के बने कपडों के शौकीन हैं तो दरभंगा के पोलो मैदान में आयोजितखादी मेला सह उद्यमीमेला आना होगा. यहां पर हाथों से बने कपड़े आपको बेहद कम कीमत पर मिलेंगे. मिथिला पेंटिंग में तैयार खादी के कपड़े भी मिल जाएंगे. यहां पर लड़कों के लिए शर्ट, लकड़ियों के लिए सूट के कपड़े और महिलाओं के लिए साड़ी बेहद किफायदी दर पर उपलब्ध है. भागलपुर से आए दुकानदार ने बताया कि यहां पर कपड़ो की 800 रुपये से रेंज शुरू है.

लड़कियों के लिए यहां मौजूद खादी सिल्क के कपड़े वह भी किफायत दरपर मिलेंगे. खादीमेले में लड़कियों के लिए एक पर एक काफी आकर्षक सलवार सूट के कपड़े साथ में कुर्ती और दुपट्टा भी मौजूद है. सबसे खास बात यह है कि यहां बिकने वाले हर सामान पर 30 परसेंट तक की छूट आपको मिल जाएगी. तो देर किस बात की अगर आपको भी चाहिए बेहतरीन सलवार सूट के कपड़े तो खादी मेले में आ सकते हैं. जो लहरियासराय के पोलो मैदान में लगा हुआ है.

अपने हाथ से करते हैं तैयार

यहां मिथिला पेंटिंग में भी खादीसिल्क के कपड़े मिलेंगे. आपको मीटर के हिसाब कपड़े चाहिए तो वह भी मिल जाएंगे. बुजुर्गों के लिए कुर्ता भी यहां मौजूद है. भागलपुर से आए दिनेश राम बताते हैं कि सबसे पहले तो मार्केट में जो कपड़ा मिल रहा है, उसमें और यहां के कपड़े में आपको फर्क दिख जाएगा. क्योंकि हम खुद से बनाकर यहां लाए हैं. यह मेरा खुद का प्रोडक्शन किया हुआ सामान है. जिसे मेले में प्रदर्शनी के लिए लाते हैं. सलवार का कपड़ा आपको 900 रुपये मीटर मिलेगा. ऐसे इन कपड़ों का दाम 1050 रुपए से लेकर के 1500 तक है. खादी का कपड़ा मीटर में लेना है तो 150 से लेकर 1200 तक में आपको मिल जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *