लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि बिहार में नियम-कानून को ताक पर रखकर पुलिस काम कर रही है। बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो चुकी है।
चिराग पासवान ने नवादा के कौआकोल के सरौनी गांव में एक दलित परिवार के साथ कौआकोल थाने की पुलिस द्वारा मध्य रात्रि में मारपीट की घटना की निंदा की।
उन्होंने कहा कि बिना कोई वजह बताए घर में घुसकर परिवार के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की घटना को पुलिस ने अंजाम दिया। चिराग ने उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच व दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।