कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर से निकलते वक्त मास्क पहनना बेहद जरूरी है। कई लोग बाजारों से मंहगे मास्क खरीद रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की कि घर में बने मास्क का इस्तमेला करें और आगे पांच लोगों को भी बनाकर दें। पीएम मोदी की अपील पर एक 10 साल के लड़के ने भी खुद घर पर बैठ कर मास्क बनाए। उसने सिलाई मशीन की जरिये यह मास्क तैयार किया। बच्चे के किसी जानकार ने मास्क बनाते हुए की उसकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिस पर पीएम मोदी का भी रिएक्शन आया। पीएम मोदी ने बच्चे के प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में आपकी भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा।


हेमंत गुप्ता नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर अपने भतीजें की कुछ फोटो शेयर कीं और लिखा कि मोदी जी ने घर में बने मास्क पहनने का सुझाव दिया था। मेरे 10 साल का भतीजा भी इससे काफी प्रभावित हुआ और उसने घर में सिलाई मिशीन पर खुद अपने लिया मास्क बनाया। बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी चेंज कर ली है। उन्होंने ट्विटर पर गमछे से मुंह ढकी हुई फोटो लगाई है जो देशवासियों के लिए एक संदेशश है कि अपना मुंह ढककर ही घर से बाहर निकलें।

Sources:-Punjab Kesari