मुख्यमंत्री नीतीश ने दी रमजान की मुबारकबाद, बताया इसे रहमतों का महीना

राजनीति

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर प्रदेश के लोगों खासकर मुस्लिम भाई-बहनों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान का महीना रहमतों का महीना है पूरे महीने खुदा की रहमतों की बारिश होती है।

मुख्यमंत्री ने खुदा से दुआ की कि वो तमाम रोजेदारों की दुआ कबूल करें। सीएम ने साथ ही अपील की है कि पूरे प्रदेश में लोग भाईचारे, शांति और सद्भाव के साथ रहें और प्रदेश के साथ देश की तरक्की में अपना योगदान दें।

गौरतलब है कि रमजान का चांद देखने के साथ ही इबादतों का महीना शुरू हो गया है। इस साल पहला रोजा 14 घंटे 58 मिनट का है। पिछले साल 28 मई से रोजा शुरू हुआ था। इमारत-ए-शरिया, फुलवारीशरीफ की ओर से जारी रमजान का कैलेंडर के अनुसार इसबार पहला रोजा 03:32 बजे अहले सुबह से 06:30 बजे शाम तक का होगा। धीरे-धीरे समय एक-दो मिनट बढ़ते हुए अंतिम रोजा 06:43 बजे खोला जाएगा।

Source: etv bharat bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *