छठ पूजा के पहले पटना जिले के राशन कार्ड धारकों के बीच में 20 तक हर हाल में अक्तूबर माह का अनाज वितरित कर दिया जायेगा। इसके लिए 15 अक्तूबर तक सभी जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में अनाज पहुंच जायेगा और इसकी जवाबदेही सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को दी गयी है। दीवाली तक अनाज नहीं देनेवाले विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
राशन कार्ड को आधार से जोड़ने में आयी तेजी : सभी राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का काम तेज हुआ है। पिछले माह लापरवाही बरतनेवाले सात जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद जिले में बैकलाॅग समस्या लगभग खत्म हो गयी है।
शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क करें
अनुमंडल पदाधिकारी मोबाईल नं
आनंद शर्मा, पटना सदर 9473191200
संजीव कुमार, दानापुर 9473191201
योगेंद्र प्रसाद, पटना सिटी 9473191202
सुब्रत सेन, बाढ़ 9473191204
संजय कुमार, मसौढ़ी 9473191203
अनील राय, पालीगंज 9955235666
एसडीओ करेंगे मॉनीटरिंग
छठ पूजा के पहले सभी राशन कार्ड धारकों के बीच राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मॉनीटरिंग सभी एसडीओ करेंगे।
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम पटना