छठघाट पर वर्ल्ड कप फाइनल का भी लुत्फ उठा पाएंगे श्रद्धालु, प्रसारण के लिए घाटों पर एलईडी टीवी की व्यवस्था

जानकारी

चार दिनों तक मनाए जाने वाले महापर्व छठ के दौरान एक ओर जहां पूजा की धुन रहेगी, वहीं दूसरी ओर क्रिकेट प्रेमियों के लिए पूजा के साथ-साथ मैच भी देखने की व्यवस्था रहेगी।पश्चिमी चंपारण के बेतिया शहर के सूर्यषष्ठी पूजा समिति इंदिरा चौक संतघाट की ओर से छठ के साथ फाइनल मैच के सीधा प्रसारण के लिए भी व्यवस्था की जा रही है।

इन जगहों पर एलईडी टीवी पर प्रसारण की व्यवस्था

इसके अलावा, ऑफिसर कॉलोनी में निजी परिसर में आयोजित छठ पूजा पंडाल में भी अधिकारी मैच का आंनद लेंगे।

यहां भी एलईडी टीवी के माध्यम से सीधा प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही सागर पोखरा, उतरवारी पोखरा, बानुछापर एवं अन्य छठ घाटों पर भी मैच का सीधा प्रसारण चलाये जाने की बात कही गई है।

भारत-आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच

आईसीसी वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराने के बाद रविवार को भारत का मुकाबला आस्ट्रेलिया से होगा। यहां उल्लेखनीय है कि रविवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का पहला अर्घ्य भी है।

सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी निगरानी

सूर्यषष्ठी पूजा समिति इंदिरा चौक के अध्यक्ष साहेबलाल बताते हैं कि घाट पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।

इसके साथ ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए 120 वर्ग फीट के टीवी के माध्यम से मैच का प्रसारण करने की योजना बनाई गई है।

 

भारत की जीत के लिए कैथोलिक चर्च में सामूहिक प्रार्थना

इधर, टीम इंडिया के फाइनल मैच में जीत की प्रार्थना के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रतीम एड्विन शर्मा के नेतृत्व में कृश्चयन क्वार्टर स्थित कैथोलिक चर्च में सामूहिक प्रार्थना की गयी।

इस मौके पर मनोज सोलेमन, सुनील डिक्रुज, संजय क्लेंरेंस, रतन सोलोमन, रवि ऑगस्टिन, सौरव ऑगस्टीन, नॉरवेन जुलियस, संजीव एंजेलो आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *