chhath preparations electricity

महापर्व छठ पर पटना में 24 घंटे मिलेगी बिजली, इंजीनियर जुटे काम में दिन-रात

खबरें बिहार की

दुर्गापूजा में निर्बाध बिजली सप्लाई देने के बाद बिजली इंजीनियर छठ महापर्व की तैयारी में जुट गए हैं। इस सप्ताह के अंत से गंगा घाटों के किनारे गुजरने वाले 11 केवी फीडर और एलटी लाइन की शैगिंग को दुरूस्त किया जाएगा।

इसके लिए तार में अभियान चलाकर सेपरेटर बांधा जाएगा। पूर्वी पटना के अधीक्षण अभियंता रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को 24 घंटे निर्बाध बिजली दी जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। घाटों के किनारे से गुजरने वाली तार का पेट्रोलिंग कराया जा रहा है।

जर्जर तार को बदलने के साथ लूज तार में सेपरेटर बांध कर दुरूस्त किया जाएगा। महापर्व शुरू होने के 24 घंटे पहले से कंट्रोल रूम चालू कर बिजली की मॉनिटरिंग की जाएगी।

chhath preparations electricity

पूर्वी पटना के एसके मेमोरियल पावर सब स्टेशन, गायघाट पावर सब स्टेशन, मंगल तालाब पावर सब स्टेशन, कंकड़बाग पावर सब स्टेशन में कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह पश्चिमी पटना के सभी डिविजनों में अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *