chhath preparation 2017

घाटों की सुरक्षा का जायजा लेने ‘सिंघम’ पहुंचे घोड़े पर सवार होकर

खबरें बिहार की

लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरु हो गया। आज खरना है, इसके बाद 36 घंटे बिना अन्न-जल ग्रहण किए व्रती छठी मईया और सूर्य देवता की आराधना में जुट जाएंगी। आज बड़ी संख्या में छठ व्रती गंगा घाट पर पहुंचकर प्रसाद बनाने के लिए गंगाजल भरकर ले गयी।

 

शाम को छठ व्रती खीर और रोटी बनाकर भगवान को भोग लगाएंगी, इसके बाद उस प्रसाद को खाकर वो 36 घंटे का उपवास शुरु करेंगी।

पटना के घाट पर छठ व्रतियों को कोई तकलीफ नहीं हो इसे लेकर पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। एसएसपी मनु महाराज सुरक्षा की कमान खुद संभाल रखी है। इसी के तहत वो तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे।

chhath preparation 2017

एसएसपी मनु महाराज खुद घोड़े पर सवार होकर फ्लैग मार्च शुरू किया। सैकड़ों की संख्या में बाइक पर पुलिस जवानों ने पटना के तमाम घाटों पर फ्लैग मार्च किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *