अगर आप छठ पूजा में शामिल होने के लिए घर जाना चाह रहे हैं, लेकिन बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिला है. फ्लाइट की टिकट भी आसमान छू रही हैं. ऐसे में आप यह सोचकर परेशान हो रहे हैं कि इस वर्ष परिजनों के साथ छठ कैसे मना पाएंगे. अब ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. ट्रेन और फ्लाइट के अलावा कई अन्य विकल्प भी हैं, जिनसे आप गांव जाकर परिजनों के साथ छठ मना सकते हैं.
बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें फुल चल रही हैं. वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है. भारतीय रेलवे तमाम स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, ये ट्रेनें भी सिस्टम में अपडेट होते ही तुरंत फुल हो रही हैं. पटना के लिए फ्लाइट का टिकट भी 15000 के करीब पहुंच चुका है. ऐसे में ट्रेन और फ्लाइट के अलावा अन्य विकल्प से भी गांव जा सकते हैं.
आप किराए की कार से घर जा सकते हैं. कैब के लिए कई ऑनलाइन साइट भी हैं. इनसे कार किराए में लेकर गंतव्य तक जा सकते हैं. इनमें से एक साइट reke india है. इस साइट में आप अपना गंतव्य स्थान, यात्रा शुरू करने की तिथि और समय डालें. इसके बाद किराया दिख जाएगा. अगर आपको किराया ठीक लग रहा है तो बुक कर सकते हैं और घर पहुंच सकते हैं. हालांकि किराए की कार में अकेले जाना महंगा होगा, अगर परिवार के साथ जा रहे हैं तो ठीक रहेगा.
इसके अलावा ओला, उबर भी उपलब्ध हैं. यहां पर छोटी से लेकर बड़ी गाड़ी आपको मिल जाएंगी. छोटी गाड़ी के लिए 10-11 रुपये प्रति किमी. का भुगतान करना होगा. आप अपनी जेब के अनुसार इन्हें बुक करा सकते हैं. अगर आप अकेले जाने वाले हैं तो आफिस या पड़ोस में रहने वाले ऐसे लोगों से बात कर सकते हैं जो बिहार के रहने वाले हैं और अभी तक गांव नहीं गए हैं. क्योंकि हो सकता है कि उन्हें भी आप की तरह कंफर्म टिकट न मिला हो, इसलिए घर नहीं जा पाए हों. चार लोग पूल बनाकर सफर करेंगे तो कम भुगतान करना होगा.
एक रास्ता यह भी हो सकता है कि आपको सीधी बस न मिल रही हो तो उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों से बिहार बॉर्डर तक जाएं, वहां से लोकल बस या अन्य साधन से गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. यह भी सस्ता रहेगा