बिहार में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. प्रदेश सरकार के कर्मियों को छठ महापर्व से पहले ही उनका वेतन मिलने वाला है. लोक आस्था के महान पर्व छठ को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों के हित में यह फैसला किया है. इस फैसले के तहत सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को इस माह यानी की नवंबर का वेतन 16 नवंबर से देने का फैसला लिया गया है. इसका सीधा लाभ राज्य में सभी वर्ग के सरकारी कर्मियों को मिलेगा जिनकी संख्या करीब साढ़े नौ लाख है.
वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने इस आदेश को लेकर पत्र जारी कर दिया है. इस आदेश के तहत राज्य के सरकारी कर्मचारियों को नवंबर महीने के वेतन के लिए महीने के अंत यानी 30 तारीख का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. महापर्व छठ को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस बार अपने कर्मचारियों को 14 दिन पहले ही वेतन देने की घोषणा कर दी है. विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत नवंबर महीने के वेतन का भुगतान 16 नवंबर 2023 से ही शुरू करने का निर्णय लिया है.
इस संबंध में वित्त विभाग ने राज्यपाल के प्रधान सचिव, विधानमंडल के सचिव, हाइकोर्ट के महानिबंधक, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव या प्रधान सचिव या सचिव, विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी और कोषागार अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. मालूम हो कि नवंबर महीने में दिवाली-छठ के अलावा गोवर्धन पूजा, भैया दूज, चित्रगुप्त पूजा जैसे कई और भी पर्व हैं, ऐसे में नीतीश सरकार का ये फैसला काफी अहम माना जा रहा है.
आपको बता दें कि इससे पहले अक्टूबर महीने में भी बिहार के राज्यकर्मियों को दुर्गापूजा को देखते हुए 15 दिन पहले वेतन दे दिया गया था. इस बार भी छठ महापर्व के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. सरकार के इस फैसले से राज्यकर्मियों को सीधा लाभ होगा.