छठ को लेकर मौसमी व दुर्लभ फलों से सजा बाजार, जानें पूजन सामग्री की क्या है कीमत?

जानकारी

छठ पूजा को लेकर सामग्री की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ने से शहर से लेकर कस्बाई बाजार भी गुलजार हो गए हैं। पर्व को देखते हुए दिन के दस बजे से ही शहर की मुख्य पथों पर छठ का बाजार गुलजार हो गया।

पूजा सामग्री को खरीदने के लिए भी दुकानों पर लोगों की भीड़ दिख रही है। बाजार में ऐसे-ऐसे मौसमी व दुर्लभ फल दिखने लगे हैं, जो प्रत्येक वर्ष सिर्फ छठ पूजा के दौरान ही देखने को मिलते हैं। नहाय-खाय के साथ ही पूजा सामग्रियों की खरीदारी में तेजी आ गई है। इसी के साथ शहर की सड़कें मेला में तब्दील होने लगी है।

छठ पूजा को लेकर इस साल कुछ सामानों की कीमतें स्थिर हैं, तो कई सामानों की कीमत बढ़ गई है। बढ़ने वाले सामानों की कीमत में 25 से 30 प्रतिशत तक का इजाफा दिख रहा है। फल के बाजार में सबसे अधिक कीमतें बढ़ी हैं। बांस के बने सामानों व मिट्टी के बर्तन की कीमत भी लोगों को परेशान कर रही है।

तरबूज व बड़े नींबू के दाम दोगुना हो गए हैं। बढ़े दामों वाले अन्य फलों में संतरा, मौसमी, अनार, बेर, आंवला, पपीता, गाजर, नारियल आदि शामिल हैं। फल की बिक्री में लगे कई दुकानदारों ने बताया कि फलों के दाम इनकी उपलब्धता के आधार पर तय होते हैं। इस साल फल बाजार में केला की उपलब्धता अधिक है। ऐसे में इनकी कीमत करीब स्थिर है। अन्य फलों की कीमत बढ़ी है। फल दुकानदारों ने बताया कि पर्व के मौसम में इनकी कीमतें बढ़ जाती हैं।

पूजन सामग्री की क्या है कीमत

सामान कीमत

एक बड़ा दउरा 120 से 150

एक छोटा दउरा 90 से 100

एक छोटा ढाका 160 से 200

एक बड़ा ढाका 120 से 350

एक सूपली 30 से 60

बेल 10 रुपये

अनन्नास 50 रुपये

बड़ा नींबू 40 से 50 रुपये

इमली 100 रुपये

पपीता 60 रुपये

हल्दी पत्ता 60 रुपये

गाजर 50 रुपये

अदरक पत्ता 200 रुपये

नारियल 30-35 रुपये

गन्ना 15 रुपये में एक

कैथा 05 रुपये

आंवला 50 रुपये

केला कच्चा 40 रुपये

सिंघाड़ा 40 रुपये

करवन 05 रुपये जोड़ा

अनार 100 से 140 रुपये

सेव 80 से 100 रुपये

संतरा 80 रुपये

मौसमी 50 रुपये

नाशपाती 80 रुपये

तरबूज 40 रुपये

कोसी बर्तन 160-225 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *