छपरा में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का होगा आयोजन, जानिए कितने देश के प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

खबरें बिहार की जानकारी

 

सारण में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. इस फिल्म महोत्सव के तीसरे एडिशन की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. तृतीय सारण अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 13 और 14 मई को छपरा के प्रेक्षा गृह में कराने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि इस फिल्म महोत्सव की शुरूआत 2019 में हुई थी. कोरोना महामारी के चलते दूसरा एडिशन ऑनलाइन किया गया था. दो दिवसीय फिल्म महोत्सव में फिल्मों की स्क्रीनिंग, मास्टरक्लास, पैनल डिस्कशन, ओपनिंग व क्लोजिंग सेरेमनी आदि का होना सुनिश्चित हुआ है. यह छपरा वासियों का अपना सांस्कृतिक आयोजन है.

तृतीय सारण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारो में 21 देश के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इस फिल्म महोत्सव में डॉक्यूमेंट्री , शॉर्ट फिक्शन, एनीमेशन, चिल्ड्रन फिल्मों की कैटेगरी में इंट्री लिया गया है. यह आयोजन 13 और14 मई को स्थानीय प्रेक्षा गृह में होगा. जिसमे ब्रांड एंबेसडर अखिलेंद्र मिश्र भी शिरकत करेंगे. फिल्म फेस्टिवल निदेशक अभिषेक अरुण ने बताया कि “इस बार का आयोजन पिछली बार से ज्यादा भव्य होगा और इस बार 21 देशों की प्रतिभागिता है. फिल्मकारों ने डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिक्शन, एनिमेशन और चिल्ड्रन फिल्म कैटेगरी में अपनी फिल्में भेजी हैं. इस बार भी हमारे ब्रांड एंबेसडर अखिलेंद्र मिश्र जी हमारे बीच होंगे।साथ ही कई अन्य फिल्म से जुड़े अतिथियों से बात चल रही है.

छपरा को सिनेमा जगत में अलग पहचान दिलाने की कोशिश
फिल्म फेस्टिवल के निदेशक अभिषेक अरुण ने बताया कि इस समारोह के माध्यम से छपरा का नाम आज पूरे विश्व भर में जाना जा रहा है. कला संस्कृति विभाग और मंत्री जितेंद्र राय का सहयोग भी मिल रहा है. उन्होंने बताया कि सिनेमा संस्कृति, साहित्य और कला का ही पर्याय है और आज पूरे विश्व की संस्कृति को हम सिनेमा के माध्यम से जान सकते हैं और उसे समझ सकते हैं. अच्छे सिनेमा का विकास हो, नए फिल्मकारों को मौका दिलाने के लिए हीं यह मंच है. फिल्म व्यवसाय में युवाओं को भी जोड़ने का निरंतर प्रयास जारी है. बिहार का छोटा सा शहर छपरा को सिनेमा जगत एक अलग नजरिए से देखे, इस फिल्म महोत्सव का यही उद्देश्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *