रेल मंत्री के आगमन का प्रोग्राम अभी तक तीन बार रद्द हो चुका है। इस बीच एक बार फिर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इसी के साथ ही छपरा जंक्शन छपरा कचहरी स्टेशन को संवारने का काम शुरू हो गया है।
आधे-अधूरे कार्यों को पूरा करने के बाद ही रेलमंत्री का कार्यक्रम फाइनल होगा। इसी कड़ी में वृद्ध दिव्यांग यात्रियों के लिए स्वचालित सीढ़ी को लगाने के काम ने भी गति पकड़ ली है। यह सीढ़ी पिछले सालभर से लाकर जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में रखा हुआ था।
.jpg)
जब रेलमंत्री का कार्यक्रम बनने लगा तो अफसरों की नींद टूटी और सीढ़ी को लगाने का काम शुरू किया गया। पर दो तीन दिनों से काम को युद्धस्तर पर पूरा करने का काम शुरू हो गया है।