चेन्नई, कोलकाता व बेंगलुरु के फूल से सजेगा माता का दरबार! 10 दिन 2 करोड़ से ज्यादा का कारोबार

खबरें बिहार की जानकारी

 दुर्गा पूजा को लेकर पूरे देश भर में धूम मची हुई है. लेकिन इस बार भागलपुर का दुर्गा पूजा खास होने वाला है. दरअसल, आपको बता दें कि इस बार भागलपुर के मां दुर्गा की प्रतिमा पर कोलकाता, बेंगलुरु व चेन्नई के फूलों से पूजा होगी. तो वही विदेशी फूलों से पंडाल को सजाया जाएगा. फूल दुकान के मालिक चंदन कुशवाहा ने बताया कि जिले के अलग-अलग पंडाल से काफ़ी ऑर्डर आया है. हम लोग लगातार बाहर से फूल मंगवा रहे हैं.

चंदन कुशवाहा ने बताया कि जिसमें सबसे अधिक गुलाब, कमल, अड़हुल व गेंदा फूलों की डिमांड है. लेकिन सजावट के लिए विदेशी फूलों की अधिक डिमांड आ रही है. उन्होंने बताया कि अभी प्रतिदिन 10 हजार रुपए के फूलों की बिक्री हो रही है. कमल, गुलाब बेंगलुरु व चेन्नई से मंगाई जा रही है. तो गेंदा फूल लोकल व कोलकाता के मार्केट से पहुंच रहा है. हालांकि, इस बार बहुत अधिक बारिश होने के कारण फूलों के मार्केट पर असर पड़ा है. फूलों के दामों में थोड़ी जरूर वृद्धि हुई है.

 

15 से लेकर 80 रुपये तक के फूल है उपलब्ध
दुकानदार चंदन कुशवाहा ने बताया कि यहां पर ₹15 से लेकर 70 से 80 रुपए तक के फूल उपलब्ध है. खासकर 6 पूजा से पंडाल सजना शुरू होता है, इसलिए और भी फूल अभी बाजार में आना बाकी है. हमलोग अंदाजा लगा रहे हैं 10 दिन के पूजा में 2 करोड़ से अधिक के फूलों का कारोबार होगा. उन्होंने बताया कि जिले के सबसे खास मारवाड़ी पाठशाला में विदेशी फूलों से सजावट होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *