7 अप्रैल को समारोह के बाद भोजन के लिए अलग-अलग काउंटर तय किये गये हैं। एक-एक काउंटर साउथ इंडियन व नार्थ इंडियन व्यंजनों के लिए होगा। भोजन के रूप में खिचड़ी, दलिया, चपाती, कद्दू-नेनुआ की सब्जी समेत अन्य व्यंजन भी परोसे जायेंगे। सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें शिक्षा विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव, विशेष सचिव विकास कुमार, विशेष सचिव विनोद कुमार सिंह, जन शिक्षा के निदेशक विनोदानंद झा, सहायक निदेशक मिर्जा गालिब, ओम प्रकाश शुक्ला समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
