पथ निर्माणमंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य में सड़कों और पुलों के निर्माण कार्य में हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
गडकरी ने कहा कि बिहार में पथ एवं पुल निर्माण के कार्यों में राशि की कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने राज्य सरकार से भू-अर्जन के काम को तेज करने का आग्रह किया और कहा कि राज्य सरकार इसके लिए महीने में एक बार उच्चस्तरीय बैठक जरूर करे।
उन्होंने कोईलवर-बक्सर फोरलेन पुल की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि राज्य सरकार भू-अर्जन का काम पूरा करें तो निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर कोसी नदी में बलुआहा घाट पर 202 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया गया। आरा-मोहनिया पथ, रजौली-बख्तियारपुर पथ और गंडक नदी पर डुमरिया घाट पुल के काम को पूरा करने के लिए जल्द कार्रवाई की बात की गई। उन्होंने मुजफ्फरपुर शहर में पहुंच पथ, बेगूसराय शहर में सड़क और मोकामा पथ को भी फोरलेन बनाने पर सकारात्मक विचार-विमर्श का आश्वासन दिया।