ऐसे उम्मीदवार जिनके पास बीई/बीटेक/एमसीए या सीएसई/ईसीई/आईटी के समकक्ष की डिग्री हो या इंजीनियरिंग से पोस्ट ग्रेजुएशन हो, वह CDAC पटना के इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. प्रगत संगणन विकास केंद्र पटना ने 15 से अधिक पदों के लिए आवेदन मांंगे हैं.
संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए नई वेकैंसी की अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार जॉइंट डायरेक्टर, प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफिसर एवं टेक्निकल ऑफीसर की पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 23 जुलाई 2021 है. इछुक उम्मीदवार CDAC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cdac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जॉइंट डायरेक्टर पद का वेतन 1,23,100 रुपए प्रति माह रहेगा. प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफीसर को 78,800 रुपए प्रति माह मिलेंगे. वहीं सीनियर टेक्निकल ऑफीसर का वेतन 67,700 और टेक्निकल ऑफीसर का वेतन 56,100 रुपए प्रति माह है. कुल 15 पदों पर वेकैंसी निकाली गई है. जिनमें 2 जॉइंट डायरेक्टर, 3 प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफीसर, 4 सीनियर टेक्निकल ऑफीसर एवं 6 टेक्निकल ऑफीसर के पद हैं.
26 तारीख को आवेदन प्रक्रिया सम्पन्न हो जाने के बाद चयनित उम्मीदवारों को वाक-इन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू की तारीख उम्मीदवार को ईमेल कर दी जायेगी. अन्य जरूरी योग्यताओं या विस्तृत दिशा निर्देश के लिए अभ्यर्थियों को संस्थान की वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी गई है.